शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nawab maliks son in law sameer khan passes away
Last Updated :मुंबई। , रविवार, 3 नवंबर 2024 (20:57 IST)

NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थे

NCP नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थे - nawab maliks son in law sameer khan passes away
nawab maliks son in law sameer khan passes away : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की रविवार को मृत्यु हो गई। समीर खान सितंबर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। मलिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा उम्मीदवार हैं।
 
समीर खान का एक्सीडेंट उनकी खुद की कार से ही हुआ था। उनके अपने ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाय उन्हें कुचल दिया था। इस हादसे में उन्हें बेहद गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, हादसा अस्पताल में ही हुआ था। इस वजह से उन्हें तुरंत आईसीयू ले जाया गया। इसी वजह से वह भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद अब तक जिंदगी के लिए लड़ सके।
मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘‘चूंकि हम इसका शोक मना रहे हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।’’
ये भी पढ़ें
झारखंड में अमित शाह ने किया UCC का वादा, CM हेमंत सोरेन बोले- नहीं लागू होने दूंगा