मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu and kashmir srinagar big grenade attack 12 injured know full details
Last Updated :जम्मू , रविवार, 3 नवंबर 2024 (17:35 IST)

Srinagar Grenade Attack : लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड हमले में 12 घायल

Srinagar Grenade Attack : लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला, श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड हमले में 12 घायल - jammu and kashmir srinagar  big grenade attack 12 injured know full details
आज लगातार दूसरे दिन आतंकियों ने श्रीनगर को आतंकवाद और आतंकियों से मुक्त होने के दावों की धज्जियां उड़ा दीं। कल जहां लश्करे तौयबा के शीर्ष कमांडर को श्रीनगर में ढेर किया गया था, वहीं आज आतंकियों ने लाल चौक से सटे भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में एक ग्रेनेड हमला किया। हमले में करीब 12 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद हाईअलर्ट जारी किया गया है क्योंकि कल से श्रीनगर में यूटी का पहला विधानससभा सत्र आरंभ होने जा रहा है तथा सूचनाएं कहती हैं कि बहुतेरे आतंकी श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं।
 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। साथ ही आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। कल श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका, हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल कुछ छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद, पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके। इस हमले से संबंधित और जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 
 
इस बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हमलों और मुठभेड़ों की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है।
 
उमर अब्दुल्ला ने कहा, इस प्रकार के हमले के लिए निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। यह घटना गहरी चिंता का विषय है। सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे इन हमलों की श्रृंखला को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें ताकि लोग बिना किसी डर के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें। उन्होंने सुरक्षा तंत्र को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को शांति से रहने का अधिकार है और प्रशासन इस अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें
Video : हिजाब के विरोध में लड़की ने यूनिवर्सिटी में उतार दिए कपड़े, ईरान का है मामला