शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran girl strips at university to protest against hijab restrictions, video goes viral
Last Updated : रविवार, 3 नवंबर 2024 (17:35 IST)

Video : हिजाब के विरोध में लड़की ने यूनिवर्सिटी में उतार दिए कपड़े, ईरान का है मामला

A girl in Iran took off her clothes in protest against hijab
Iran girl strips at university to protest against hijab restrictions : ईरान में हिजाब और ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम हैं। महिलाओं पर कपड़ों से लेकर कई तरह की पाबंदियां हैं। इसी के खिलाफ इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने बीच सड़क पर अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कपड़े उतारकर सड़क पर घूम रही है। लड़की को इस हरकत के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। 
मीडिया खबरों के अनुसार देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को एक महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है।
 
मानसिक दबाव से पीड़ित : यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि  'पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Jharkhand Election : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐलान, सत्‍ता में आए तो मिलेगा 7 किलो राशन