रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nashik, Rain, Water level, Weather
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (16:38 IST)

नासिक में मूसलधार बारिश जारी, दो नदियों में छोड़ा पानी

नासिक में मूसलधार बारिश जारी, दो नदियों में छोड़ा पानी - Nashik, Rain, Water level, Weather
नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक और जिले के अन्य हिस्सों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बारिश जारी है जिसके कारण महाराष्ट्र सिंचाई विभाग को दो प्रमुख बांधों से नदियों में पानी छोड़ना पड़ा। जल संग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगापुर और डर्णा दोनों बांधों में उनके भंडारण क्षमता का 79 प्रतिशत तक पानी भर गया।


अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने आज गंगापुर बांध से गोदावरी नदी में 9,302 क्यूसेक पानी छोड़ा। इसी तरह डर्णा बांध से डर्णा नदी में 10,600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गोदावरी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में नदी के किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।

जल संग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगापुर और डर्णा दोनों बांधों में उनके भंडारण क्षमता का 79 प्रतिशत तक पानी भर गया। सूत्रों ने बताया कि गोदावरी और डर्णा नदियों के तटों पर रहने वाले लोगों को कहा गया है कि अगर बारिश जारी रहती है और जलस्तर बढ़ता है तो सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहना होगा। (भाषा)