रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates heavy rains in Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जुलाई 2018 (23:47 IST)

मौसम अपडेट : भारी बारिश से कई राज्यों में जलजमाव, गुजरात में एनडीआरएफ की तैनाती

मौसम अपडेट : भारी बारिश से कई राज्यों में जलजमाव, गुजरात में एनडीआरएफ की तैनाती - Weather updates heavy rains in  Gujarat
नई दिल्ली। देश के कई हिस्से में भारी बारिश से भूस्खलन, जलजमाव, यातायात बाधित होने सहित कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गुजरात में एनडीआरएफ की टीम उतारी गई है और 4 गांव जलमग्न होने के कारण वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
 
 
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव हो गया और विभिन्न मुख्य मार्गों पर जाम लग गया। सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आर्द्रता का स्तर 79 और 100 प्रतिशत के बीच रहा।
 
गुजरात के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई। बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के 4 गांव जलमग्न हो गए तथा एक मीटरगेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
 
मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आकलन करने के लिए आपात बैठक की है। उन्होंने बताया कि 6-7 जिले वर्षा से प्रभावित हुए हैं तथा राष्ट्रीय आपदामोचन बल (एनडीआरएफ) एवं वायुसेना की 15 टीमों को अलर्ट रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने एनडीआरएफ की 5 और टीमें मांगी हैं। सोमवार को स्थिति नियंत्रण में है फिर भी आपदा प्रबंधन मशीनरी को बिलकुल तैयार रहने को कहा गया है, क्योंकि अगले 5 दिनों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने गिर गधाड़ा तालुक के 4 गांवों का संपर्क कट जाने के बाद वायुसेना की मदद मांगी है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि नवसारी में 365, अमरेली में 50, सूरत के ओलपेड में 85 सहित सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
 
उत्तराखंड के चमौली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान सोमवार तड़के बादल फटने से कई मकान, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में 1 महिला की उफनते नाले में गिरने से मौत हो गई। थराली तहसील के रतगांव में बादल फटने से 10-15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि कार एवं मोटरसाइकलों समेत 10 वाहन बह गए।
 
ओडिशा में मूसलधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों का सड़क संपर्क टूट गया। जम्मू-कश्मीर के रेयासी जिले में वैष्णोदेवी मंदिर तक जाने के लिए नए रास्ते ताराकोट मार्ग पर भूस्खलन के कारण इसे बंद कर दिया गया।

रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ तथा मलबे को हटाने का काम जारी है। भारी बारिश से दक्षिणी राज्य केरल के विभिन्न हिस्सों में रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ा। कई इलाके जलमग्न हैं और सड़क संपर्क टूट गया है। (भाषा)