गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain in Gujrat, rain alert in 8 states
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (09:06 IST)

आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात के सात जिलों में बिगड़े हालात, एयरफोर्स अलर्ट

आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात के सात जिलों में बिगड़े हालात, एयरफोर्स अलर्ट - Heavy rain in Gujrat, rain alert in 8 states
नई दिल्ली। देशभर में मानसून मेहरबान है। गुजरात, ओडिशा और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गुजरात के 7 जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज भी आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
  
गुजरात में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अचानक ट्रैक पर पानी आ जाने से एक ट्रेन फंस गई। इससे 95 लोगों को बचाया गया। गुजरात में एनडीआरएफ की टीम उतारी गई है और 4 गांव जलमग्न होने के कारण वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
 
मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि हमने एनडीआरएफ की 5 और टीमें मांगी हैं। सोमवार को स्थिति नियंत्रण में है फिर भी आपदा प्रबंधन मशीनरी को बिलकुल तैयार रहने को कहा गया है, क्योंकि अगले 5 दिनों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।
 
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही : उत्तराखंड के चमौली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान सोमवार तड़के बादल फटने से कई मकान, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में 1 महिला की उफनते नाले में गिरने से मौत हो गई। थराली तहसील के रतगांव में बादल फटने से 10-15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि कार एवं मोटरसाइकलों समेत 10 वाहन बह गए।
 
भारी वर्षा और जलजमाव ने बढ़ाई दिल्ली की परेशानी : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शहर में आज भारी वर्षा के बाद जगह जगह जलजमाव से यातायात जाम लग गया। 
शहर में कई स्थानों पर जलजमाव होने की सूचना मिली जिसमें मोती नगर फ्लाईओवर, रंजीत सिंह फुटओवर ब्रिज, मायापुरी चौक, जखीरा अंडरपास, भैरों एन्क्लेव, छत्ता रेल पुल, लाला लाजपत राय मार्ग, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड , आजाद मार्केट और जखीरा फ्लाईओवर शामिल था।

भूस्खलन के कारण वैष्णोदेवी का नया रास्ता बंद : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णोदेवी के सात किमी लंबे नए ताराकोट मार्ग को सोमवार को भूस्खलन के कारण बंद करना पड़ा। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 
 
मंगलवार को यहां भारी बारिश का अलर्ट: कोंकण गोवा, महाराष्ट्र (विदर्भ), ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और केरल के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।