गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (21:31 IST)

देश को मोदी जैसा 'दबंग' नेता चाहिए, ट्रेजेडी किंग नहीं...

देश को मोदी जैसा 'दबंग' नेता चाहिए, ट्रेजेडी किंग नहीं... - Narendra Modi
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के आंसुओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसे फैसला लेने वाले दबंग नेता की जरूरत है, न कि कुमारस्वामी जैसे ट्रेजेडी किंग की।
 
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के एक भाषण यह कहते हुए आंसू छलक आए थे कि वे गठबंधन सरकार का दर्द झेल रहे हैं। इस पर जेटली ने कहा कि कर्नाटक में एक अवसरवादी गठबंधन है। इस गठबंधन का न तो कोई स्पष्ट एजेंडा है और न ही इसमें शामिल दलों की विचारधारा में कोई मेल है।
 
जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक लेख में लिखा कि एक गैर-विचारधारात्मक अवसरवादी गठबंधन का कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नकारात्मक एजेंडे का मकसद केवल सत्ता से नरेन्द्र मोदी को दूर रखना है। जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने चौधरी चरणसिंह, चन्द्रशेखर, एचडी देवेगौड़ा और आईके गुजराल के साथ जो किया है, कर्नाटक गठबंधन उसी परंपरा की पुनरावृत्ति है।
ये भी पढ़ें
दुनिया में शुरू होने के साथ ही बीएसएनएल भी जारी करेगी 5जी सेवाएं