सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajinikanth Superstar BJP tweet Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (14:11 IST)

तमिल सपुरस्टार रजनीकांत ने किया भाजपा का समर्थन

तमिल सपुरस्टार रजनीकांत ने किया भाजपा का समर्थन - Rajinikanth Superstar BJP tweet Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। तमिलनाडु के सुपर स्टार रजनीकांत ने भाजपा के सुर में सुर मिलाते हुए 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की बात कही है। 
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक रजनीकांत ने कहा कि मैं वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन करता हूं। इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि धन की बचत भी होगी। 
 
रजनी के बयान को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वे भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है कि तमिलनाडु में भाजपा को फायदा मिल सकता है। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस मामले में हड़बड़ी न दिखाते हुए इस मुद्दे पर राष्ट्रीय सहमति बनाने की बात कही है। 
 
एक राष्ट्र, एक चुनाव के पक्षधर लोगों का मानना है कि इससे पैसा और समय दोनों की बचत होगी। साथ ही लगातार चुनाव होने से विकास में बाधा पैदा होती है।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी की मिदनापुर रैली में पंडाल गिरा, 90 घायल