• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi midnapore railly
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (20:07 IST)

घायलों को देख नरेन्द्र मोदी के आंसू छलके...(वीडियो)

घायलों को देख नरेन्द्र मोदी के आंसू छलके...(वीडियो) - Narendra Modi midnapore railly
कोलकाता। मिदनपुर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आंखों में उस समय आंसू आ गए, जब वे रैली के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने गए थे। 
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक एक घायल से बातचीत करते समय प्रधानमंत्री की आंखें नम हो गईं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के दौरान शामियाना गिरने के कारण 25 से 30 लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
 
पंडाल गिरने के बाद मोदी ने अपना भाषण रोक दिया और घायलों की उचित देखरेख के निर्देश दिए। शामियाना गिरने के बाद मची भगदड़ में कई अन्य लोग घायल हो गए। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायलों को सभी तरह की चिकित्सा सहायता देने की घोषणा की है। 
रैली में लोगों को धूप और बारिश के बचाने के लिए लगाए गए शामियाने के खंभों पर चढ़े लोगों को मोदी ने सावधानी बरतने की हिदायत दी थी। इसके कुछ ही देर में शामियाना गिर गया।
 
मोदी ने भाषण रोककर हाथ हिलाते हुए लोगों को शांत रहने का संदेश दिया। उन्होंने विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) को घायलों की देखभाल करने का निर्देश दिया। भाषण समाप्त करने के बाद मोदी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए मिदनापुर अस्पताल गए। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
चोर को रस्सियों से बांधकर बुरी तरह पीटा, लाइव वीडियो