मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (16:51 IST)

राहुल ने मोदी को लिखा पत्र : मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए

राहुल ने मोदी को लिखा पत्र : मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वे 18 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराएं।
 
 
गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप संसद के आगामी मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में सहयोग करें। भाजपा और सहयोगी दलों के पास लोकसभा में बहुमत है, ऐसे में इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। मैं आशा करता हूं कि इसमें अवरोध पैदा नहीं होगा। कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने में सरकार का पूरा सहयोग करेगी।
 
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में कांग्रेस ने देशभर में 32 लाख हस्ताक्षर कराए हैं। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
1 इंसान का बदला लेने के लिए 300 मगरमच्छों को मौत के घाट उतारा..