1 इंसान का बदला लेने के लिए 300 मगरमच्छों को मौत के घाट उतारा..
इंडोनेशिया में शनिवार को पापुआ प्रांत में मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत का बदला लेने के लिए गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को मार डाला।
पुलिस और संरक्षण अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति अपने पशुओं के चारे के लिए घास ढूंढने गया था जब वह मगरमच्छों के एक बाड़े में गिर गया। उन्होंने बताया कि मगर ने मृतक सुगिटो के एक पैर को काट लिया था और एक मगरमच्छ के पिछले हिस्से से टकराकर उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव के पास फार्म की मौजूदगी को लेकर गुस्साए स्थानीय निवासी चाकू, छुरा और खुरपा लेकर फार्म पर पहुंच गए और चार इंच लंबे बच्चों से लेकर दो मीटर तक के 292 मगरमच्छों को मार डाला। इसके पहले स्थानीय संरक्षण एजेंसी के प्रमुख बसर मनुलांग ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि फार्म सुगिटो की मौत का मुआवजा देने को तैयार है।
हालांकि मौके पर 40 से अधिक पुलिसकर्मी और संरक्षण अधिकारी मौजूद थे लेकिन वो इस भीड़ को रोक पाने में असमर्थ थे। इंडोनेशिया द्वीप समूह में मगरमच्छों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं और उन्हें संरक्षित जीव माना जाता है।