शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nagaland School Education Board, NBSE Exam Result
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मई 2018 (16:22 IST)

नगालैंड बोर्ड ने की दसवीं, बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा

Nagaland School Education Board
कोहिमा। नगालैंड स्कूल शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) ने वर्ष 2018 के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की है।


एनबीएसई के अध्यक्ष असानो सेखोसे ने शुक्रवार को यहां बताया कि बोर्ड ने इस वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएलसी) और हायर सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एचएसएसएलसी) आयोजित की थी, जिसमें 36,996 छात्र शामिल हुए थे।

एचएसएलसी में 21,715 छात्रों में से 14,335 छात्र पास हुए और उनका प्रतिशत 66.01 फीसदी रहा। कोहिमा के मेजहर हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा विवोत्युनाउ सोरही 590 अंकों और 98.33 प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर रही। दूसरे स्थान पर 97.83 फीसदी अंकों के साथ शैरी जिंदल और राज पॉल रहे और तीसरा स्थान लिशेंबी एन लितिंग रहे, जिन्हें 97.50 फीसदी अंक हासिल हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जौहरियों की मांग बढ़ने से सोना चमका, चांदी में भी तेजी