बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank fraud, ED, Syndicate Bank, Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मई 2018 (09:09 IST)

बैंक धोखाधड़ी : ईडी ने कुर्क की राजस्थान के सीए की 184.68 करोड़ रुपए की संपत्ति

Bank fraud
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में राजस्थान के चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य की 184.68 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं। कथित रूप से 1,000 करोड़ रुपए से अधिक बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने यह कार्रवाई की है।


यह मामला सिंडिकेट बैंक की राजस्थान के उदयपुर और जयपुर की तीन शाखाओं में 2011 से 2016 के दौरान कथित रूप से 1,055 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से संबंधित है। इस मामले में कुर्क की गई संपत्तियां उदयपुर के सीए भरत बम और अन्य शंकरलाल खंडेलवाल, हिमांशु वर्मा बैंक प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता तथा एक अन्य बैंकर देशराज मीणा और उनके परिवार के सदस्यों की हैं।

ईडी ने इस मामले में सबसे पहले दिसंबर 2016 में संपत्ति कुर्क की थी। अब इस मामले में 302.66 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंदर भगाने के लिए मंगाया था लंगूर, अब कुत्तों को भगाने के लिए जारी होंगे टेंडर