• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. MediaTek launches Dimensity 8450 5G SoC at India Dimensity Summit
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 21 जून 2025 (17:42 IST)

5G स्मार्टफोन के लिए डायमेन्सिटी 8450 मोबाइल प्लेटफॉर्म लॉन्च

5g smartphones
फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने यहां एक प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन चिप मीडियाटेक डायमेन्सिटी 8450 लांच किया। कंपनी द्वारा यहां आयोजित मीडियाटेक इंडिया डायमेन्सिटी समिट में इस चिप को लॉन्च किया गया। यह चिप असाधारण निष्पादन, दक्षता और कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

मीडियाटेक के वायरलेस कम्युनिकेशंस बिजनेस यूनिट के महाप्रबंधक डॉ. येंची ली ने कहा कि मीडियाटेक डायमेन्सिटी 8450 की लांचिंग के साथ हम अग्रणी मोबाइल प्लेटफॉर्मों का हमारा पोर्टफोलियो बढ़ा रहे हैं जिससे डिवाइस विनिर्माताओं और यूज़र्स को प्रीमियम अनुभवों के लिए व्यापक विकल्प उपलब्ध हो सके। यह चिप यूज़र्स को मोबाइल गेमिंग को और ऊंचे स्तर पर ले जाते हुए एजेंटिक एआई और इमेजिंग क्षमताओं के साथ रचनात्मकता बढ़ाने के लिए सशक्त करता है।

हमारे बिग कोर डिजाइन के साथ जो हमारे अग्रणी चिप्स में मौजूद है, हम यह प्रदर्शित कर रहे हैं कि असाधारण निष्पादन और दक्षता का साथ साथ अस्तित्व हो सकता है जिससे उपभोक्ताओं को अब दोनों में से एक चुनने की बाध्यता नहीं होगी।” मीडियाटेक डायमेन्सिटी 8450 एसओसी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे गुणवत्ता और स्पीड प्रतिस्पर्धी प्लेटफॉर्मों के मुकाबले 30 प्रतिशत तेज के साथ स्ट्रीम, प्रसारण, रिकॉर्डिंग, संपादित और पब्लिश किया जा सकता है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
गोलाकार ही क्यों होती हैं Airplane की खिड़कियां? दिलचस्प है इसका साइंस