एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों की संख्या 2000 तक बढ़ाई
मुंबई। एयर एशिया इंडिया ने अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 2000 तक की है। उल्लेखनीय है कि सस्ती हवाई सेवा देने वाली यह कंपनी इस साल के उत्तरार्द्ध में अपनी विदेश उड़ान सेवा शुरु करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल से कंपनी योग्य लोगों की नियुक्ति पर ध्यान दे रही है और वह अपना विस्तार तेजी से करना जारी रखेगी। कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने कहा था कि 2020 तक वह अपने कर्मचारियों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी करेगी।
कंपनी के बयान के अनुसार, उसके कर्मचारियों की संख्या 2000 तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एयर एशिया इंडिया टाटा समूह और मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया के बीच 51:49 की भागीदारी वाली विमानन कंपनी है। (भाषा)