रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Coaching center, GST, Entrance exam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मई 2018 (10:08 IST)

प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग केंद्रों पर लगेगा 18% जीएसटी : एएआर

प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग केंद्रों पर लगेगा 18% जीएसटी : एएआर - Coaching center, GST, Entrance exam
नई दिल्ली। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने की ट्यूशन सेवा दे रहे प्रशिक्षण केंद्रों (कोचिंग सेंटर) पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। अग्रिम विनिर्णय प्राधिकरण (एएआर) ने यह व्यवस्था दी है।


एएआर की महाराष्ट्र पीठ के समक्ष इस बारे में एक याचिका दायर कर स्पष्ट करने का आग्रह किया गया था कि क्या प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे कोचिंग संस्थान भी माल व सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में आते हैं। एएआर ने इस मामले में व्यवस्था दी है कि ‘इस मामले में कोचिंग सेंटर द्वारा दी जा रही सेवा पर सीजीएसटी कानून के तहत 9% की दर से तथा एसजीएसटी कानून के तहत 9% की दर से कर लगेगा।

इस तरह से प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ट्यूशन या कोचिंग क्लास की सेवाओं पर कुल मिलाकर 18% जीएसटी लगेगा। यह मामला एक संस्थान ‘सिंपल शुक्ला ट्यूटोरियल्स’ से जुड़ा है जो ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ट्यूशन सेवा देता है और विद्यार्थियों को एमबीबीएस से जुड़ी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद करता है।

आवेदक ने तर्क दिया था कि कोचिंग संस्थान भी शिक्षण संस्थान हैं, इसलिए उन्हें जीएसटी से छूट मिलती है। जीएसटी के तहत शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों फैकल्टी व स्टाफ को दी जाने वाली सेवाओं को शुल्क से छूट दी गई है। हालांकि कानून में ऐसे शिक्षण संस्थानों के लिए तय परिभाषा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में मुस्लिमों को पढ़ाया जा रहा कम्युनिज्म का पाठ, पिलाई जा रही शराब