शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Omar Abdullah
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (10:32 IST)

सरकार के इन कदमों ने विपक्ष का काम किया आसान

सरकार के इन कदमों ने विपक्ष का काम किया आसान - Omar Abdullah
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि नोटबंदी जैसे कदम उठाकर और जीएसटी को ठीक तरह से लागू नहीं करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष का काम आसान कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों का आह्वान किया और कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वे अपनी रणनीति में बदलाव कर लें। 
 
उमर ने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी करके और फिर जीएसटी का क्रियान्वयन लचर ढंग से करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष का ही काम आसान किया है। यह निश्चित ही भाजपा के पक्ष में नहीं जाने वाला। मुझे लगता है कि हमें अपनी रणनीति में थोड़ा-बहुत बदलाव करना होगा, फिर हम भाजपा और राजग का मुकाबला (2019 आम चुनाव में) कर सकेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
असम में पति, उसके 2 दोस्तों ने नवविवाहिता से दुष्कर्म किया