शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मई 2018 (17:03 IST)

जौहरियों की मांग बढ़ने से सोना चमका, चांदी में भी तेजी

जौहरियों की मांग बढ़ने से सोना चमका, चांदी में भी तेजी - Gold Silver
नई दिल्ली। सोने के भाव में पिछले 2 दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लग गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में शुक्रवार को पीली धातु की कीमत 210 रुपए मजबूत होकर 31,990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
 
 
औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 120 रुपए मजबूत होकर 40,870 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की ताजा लिवाली से सोने के भाव में तेजी आई लेकिन वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख से तेजी पर अंकुश लगा। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत घटकर 1,288.70 रुपए प्रति औंस पर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट से भी सोने के भाव में तेजी आई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210-210 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,990 रुपए तथा 31,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले 2 सत्रों में मूल्यवान धातु के मूल्य में 670 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि 8 ग्राम की गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रही।
 
सोने की तरह चांदी हाजिर का भाव भी 120 रुपए की बढ़त के साथ 40,870 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। साप्ताहिक आधार डिलीवरी की कीमत भी 300 रुपए की बढ़त के साथ 40,170 रुपए पर पहुंच गई। हालांकि चांदी सिक्का का भाव लिवाल 75,000 रुपए तथा बिकवाल 76,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा। (भाषा)