बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Manipur Government, Congress, Manipur Governor
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 मई 2018 (15:13 IST)

मणिपुर में राज्‍यपाल से मिलेगी कांग्रेस, पेश करेगी सरकार बनाने का दावा

Manipur Government
इंफाल। कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मणिपुर में विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के नेता इस पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए शनिवार को राज्यपाल से मिलेंगे।


मणिपुर विधानसभा में विपक्ष के नेता ओ इबोबी सिंह ने कहा कि राज्य में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 60 सीटों में उनकी पार्टी ने 28 पर जीत दर्ज की थी और वह सबसे बड़ी पार्टी है और ऐसे में वह राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने मणिपुर विधानसभा की 60 में से 21 सीट जीतने वाली भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में भाजपा को भारी पड़ गया नरेन्द्र मोदी का एक बयान