• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mysterious boat spotted near palghar coast in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 सितम्बर 2021 (08:10 IST)

महाराष्ट्र में पालघर तट के पास दिखी संदिग्ध नौका, सुरक्षा बलों को 2 लोगों की तलाश

महाराष्ट्र में पालघर तट के पास दिखी संदिग्ध नौका, सुरक्षा बलों को 2 लोगों की तलाश - mysterious boat spotted near palghar coast in Maharashtra
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई तट के पास एक अज्ञात नौका के फंसे होने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस नौका में सवार 2 लोगों की तलाश कर रही है।
 
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौका जो एक छोटा बजरा है, उसे बुइलगांव-कलांब क्षेत्र से लगभग 10 समुद्री मील की दूरी पर देखा गया था। उन्होंने कहा कि इससे संदेह उत्पन्न हुआ क्योंकि आमतौर पर मछली पकड़ने वाली नौकाएं इस चट्टानी हिस्से में नहीं आती हैं।
 
उन्होंने कहा कि एक छोटा निगरानी विमान भी इसका निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था लेकिन खराब मौसम के कारण स्पष्ट रूप से कुछ नहीं देखा जा सका। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौका पर दो लोगों को देखा गया है, जांच जारी है।