मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. क्राइम
  4. Murder of minor girls, murder, Bihar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जून 2018 (14:37 IST)

बिहार में एक ही परिवार की तीन नाबालिग बच्चियों की हत्या

Murder of girls
बांका। बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के करड्डा गांव में तीन नाबालिग बच्चियों की हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के करड्डा गांव निवासी निर्मला देवी की तीन बच्चियों छवि कुमारी (16 वर्ष), अनिता कुमारी (12 वर्ष) और प्रियंका कुमारी (7 वर्ष) का शव उनके घर से ही बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चियों की हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पूर्व सभी बच्चियों के साथ बलात्कार भी किया गया है।

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। (वार्ता)