मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Wife's murder, murder, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (09:22 IST)

चरित्र संदेह में पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या

Wife's murder
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।


मंडी पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रेमनगर निवासी सुनील शर्मा ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी मायाबाई (40) की डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मायाबाई पिछले पांच-छह माह से पारिवारिक कलह के चलते पति से अलग रह रही थी।

सूत्रों ने बताया कि रविवार के दिन पति-पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी मायाबाई को लेकर एक मंदिर के समीप गया और वहां पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लगातार 7वें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए कहां घटे कितने दाम...