• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of BJP Supporter in West Bengal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (09:52 IST)

हावड़ा में ‘जय श्री राम’ बोलने वाले भाजपा समर्थक की हत्या

हावड़ा में ‘जय श्री राम’ बोलने वाले भाजपा समर्थक की हत्या - Murder of BJP Supporter in West Bengal
हावड़ा। भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि हावड़ा जिले में पार्टी के एक समर्थक को ‘जय श्री राम’ बोलने पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार डाला।
 
पुलिस ने 43 साल के समतुल डोलोई की मौत की पुष्टि की है जिसका शव अमता थाना क्षेत्र के सरपोता गांव में खेत में मिला। हालांकि मौत के कारणों पर अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार डोलोई रविवार रात एक समारोह में गया था लेकिन घर नहीं लौटा। उसका शव सोमवार को मिला जिसके गले में फंदा था।
 
भाजपा की हावड़ा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अनुपम मलिक ने दावा किया कि डोलोई उनकी पार्टी का समर्थक था और ‘जय श्री राम’ बोलने पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
 
तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर पांजा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद ही सच सामने आएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जीरो बैलेंस खातों पर RBI का बड़ा फैसला, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा