गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader attack in West Bengal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मई 2019 (13:51 IST)

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता अरविंद मेनन की गाड़ी पर हमला

BJP leader Arvind Menon
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बारासात में पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अरविंद मेनन की कार पर सोमवार रात हमले की कोशिश की गई।
 
पुलिस के मुताबिक मेनन पर हमला सोमवार-मंगलवार की रात उस समय हुआ जब वे पार्टी संबंधी कार्यों को खत्म करके लौट रहे थे। इस बीच बारासात नगर पालिका के पास पहले से घात लगाए बेठै टीएमसी समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनकी सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय बल के जवानों ने उन्हें बमुश्किल वहां से निकाला। सूचना देने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस पहुंची लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।
 
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमला करने वाले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे। इस संबंध में बारासात थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि मंगलवार की सुबह तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।