मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader killed in Anantnag
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मई 2019 (10:28 IST)

अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की, क्या बोले मोदी

BJP leader killed in Anantnag। अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या की, क्या बोले मोदी - BJP leader killed in Anantnag
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनतंनाग जिले में शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने घर में घुस गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 3 आतंकवादी नौगाम वोरिनाग इलाके में स्थित मीर के घर में घुसे और उनकी कार की चाबी मांगी। गाड़ी ले जाते हुए उन्होंने मीर को गोली मार दी। वे इलाके में 'अटल' के तौर पर मशहूर थे।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मीर को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।
 
जम्मू-कश्मीर भाजपा ने एक बयान में मीर के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जो घाटी में शांति भंग रहे हैं और बेगुनाह लोगों की हत्या कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी मीर की हत्या की निंदा की।
 
अब्दुल्ला ने कहा कि मैं हिंसा की इस घृणित करतूत की निंदा करता हूं... और उनकी मगफिरत (गुनाहों की माफी) की दुआ करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे। गुल मोहम्मद मीर अनंतनाग जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे। उनके परिवार और प्रियजनों को इस मुश्किल वक्त में हौसला मिले।
 
महबूबा मुफ्ती ने की मीर की हत्या की निंदा : पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि मैं दक्षिण कश्मीर के वोरिनाग में भाजपा नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या की कड़ी निंदा करती हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उनकी मगफिरत की दुआ करती हूं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जेए मीर ने भी मीर की हत्या की निंदा की।
 
मोदी ने भी की भाजपा नेता की हत्या की निंदा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा के लिए देश में कोई स्थान नहीं है। अनंतनाग जिले में शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि भाजपा के कश्मीरी नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने लिखा- 'देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर से हटा बैन, अब क्या होगा प्रचार का अगला प्लान