सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, Facebook पर पोस्ट किया सुसाइड नोट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संदीप नाहर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। संदीप ने दिवंगत नेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी' में काम किया था। सुशांत की सुपरहिट फिल्म धोनी में संदीप एक खास रोल में नजर आए थे।
संदीप नाहर ने 'केसरी' जैसी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि नाहर ने मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने आवास में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
संदीप नाहर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया उससे साफ है कि उन्होंने पत्नी और हालात से तंग आकर खुदकुशी की। उन्होंने फेसबुक पर विस्तार से घटनाक्रम का जिक्र भी किया है। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के संदीप के निधन के बाद लगातार ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, सुशांत सिंह की मौत के पीछे भी कई बातें सामने आई थीं। ऐसे में अब संदीप ने भी जिन हालातों में सुसाइड किया, वह सवाल खड़े कर रहा है। (एजेंसियां)