गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mother and daughters commit suicide together in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (14:55 IST)

दिल्ली में मां-बेटियों ने एकसाथ की खुदकुशी, इस कारण अवसाद में था परिवार...

दिल्ली में मां-बेटियों ने एकसाथ की खुदकुशी, इस कारण अवसाद में था परिवार... - Mother and daughters commit suicide together in Delhi
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मां ने अपनी ही 2 बेटियों के सा‍थ घर में सामूहिक खुदकुशी कर ली है। खबरों के अनुसार, घर का मुखिया यानी महिला के पति की कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से परिवार काफी अवसाद में था।

खबरों के अनुसार, पूरा मामला वसंत विहार के वसंत अपार्टमेंट का है। यहां फ्लैट के सभी खिड़की-दरवाजे अंदर से बंद थे। पुलिस ने जब दरवाजे खोले तो पाया कि गैस सिलेंडर थोड़ा खुला हुआ था। माना जा रहा है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है।

खबरों के अनुसार, घर के मुखिया यानी महिला के पति की साल 2021 में अप्रैल में कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद से परिवार काफी अवसाद में था।

पुलिस को घर में सुसाइड नोट भी मिले हैं। मृतक परिवार ने मरने से पहले दीवार पर एक नोट चिपका दिया था। सुसाइड नोट में लिखा था 'Too much deadly gas। दरवाजा खोलने के बाद माचिस या लाइटर न जलाएं, घर में काफी खतरनाक जहरीली गैस भरी हुई है।
ये भी पढ़ें
असम में 40 से ज्यादा गांव वालों ने थाने में लगा दी आग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर