मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south transgender actress sherin selin mathew commit suicide while doing video call
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (12:50 IST)

वीडियो चैट के दौरान साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, पंखे से लटककर दी जान

Suicide on Video Chat
मनोरंजन जगत से बीते ‍कुछ दिनों से दुखद खबरें सामने आ रही है। हाल ही में साउथ एक्ट्रेस चेतना राज की सर्जरी के दौरान मौत हो गई थीं। अब साउथ इंडस्ट्री की एक ओर एक्ट्रेस का निधन हो गया है। साउथ एक्ट्रेस और ट्रांसवुमन मॉडल शेरिन सेलिन मैथ्यू का निधन हो गया है।

 
खबरों के अनुसार शेरिन सेलिन मैथ्यू केरल के एर्नाकुलम जिले के कोच्चि इलाके में अपने फ्लैट में मृत पाई गईं। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कथित तौर पर अभिनेत्री आत्महत्या करते वक्त जिस शख्स के साथ वीडियो चैट कर रही थीं, उसी शख्स ने पुलिस अधिकारियों को शेरिन के इस कदम की जानकारी दी। 
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत ही हो रही है और मामले में विस्तृत जांच जारी है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि शेरिन का कुछ दोस्तों के साथ मनमुटाव भी चल रहा था, जिसके कारण वो डिप्रेशन में थीं। हालांकि उनकी मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
 
पुलिस घटना के संबंध में शेरिन के करीबी दोस्तों का बयान दर्ज कर रही है। शेरिन ने कुछ मलयालम फिल्मों में अभिनय किया था और मॉडलिंग में सक्रिय थीं। 
 
ये भी पढ़ें
भूल भुलैया 2 के लिए किसी बाबा से ट्रेनिंग नहीं ली: कार्तिक आर्यन