कान्स 2022 : राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, रेड कार्पेट पर किया वॉक
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में कई भारतीय सेलिब्रिटी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है। वहीं कान्स जूरी मेंबर के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को शामिल किया है।
कान्स के रेड कार्पेट पर राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने भी अपना जलवा दिखाया। वह भारत से ऐसे पहले फोक आर्टिस्ट है, जिन्हें कान्स में शामिल होने का मौका मिला। ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है।
मामे खान ने इस इवेंट के रेड कार्पेट पर भारत के लिए ओपनिंग की। वह कान्स के रेड कारपेट एकदम देसी अंदाज में नजर आए। उन्होंने ट्रेडिशनल राजस्थानी आउटफिट कैरी कर रखा था। सिर पर राजस्थानी टोपी पहन उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया।
मामे खान, लक बाय चांस, नो वन किल्ड जेसिका और सोनचिरैया जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगर रहे हैं। वह अमित त्रिवेदी के साथ कोक स्टूडियो में भी नजर आ चुके हैं।