गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Viral photos of Janhvi Kapoor, Namrita Malla, Nikki Tamboli, Esha Gupta, Shehnaz Gill, Shweta Sharma
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मई 2022 (17:19 IST)

Viral Photos: शहनाज़ का किलर लुक, नम्रता का हॉट डांस, जान्हवी का टीम वर्क

Viral Photos: शहनाज़ का किलर लुक, नम्रता का हॉट डांस, जान्हवी का टीम वर्क - Viral photos of Janhvi Kapoor, Namrita Malla, Nikki Tamboli, Esha Gupta, Shehnaz Gill, Shweta Sharma
शहनाज़ गिल 
शहनाज़ गिल के इस लुक से नजर हटाना है मुश्किल।  

श्वेता शर्मा 
अपने हॉट फोटो के साथ श्वेता शर्मा ने लिखा- A simple smile. That's the start of opening your heart and being compassionate to others. 

ईशा गुप्ता 
ईशा गुप्ता के इन फोटो पर फैंस ने लिखा है- हॉटनेस। 

नम्रता मल्ला
गाने 'सतरंगी रे' पर नम्रता का डांस। 

जान्हवी कपूर
 
जान्हवी ने इन पोस्टिंग के जरिये बताया है कि किस तरह से उन्हें बेहतरीन दिखाने के लिए टीम मेहनत करती है।

अदा शर्मा 
अदा की इस अदा पर आप क्या कहेंगे। 

ईशिता दत्ता
समुंदर का किनारा, ताजी हवा और लहरों के साथ ईशिता। 

नोरा फतेही 
पहचान नहीं पाए हों तो बता दें कि ये नोरा फतेही हैं। 

निक्की तंबोली
बिग बॉस से मिली फेम के सहारे निक्की तंबोली अब तक चल रही हैं, लेकिन जल्दी ही उन्हें कुछ कर दिखाना होगा। 

आहना कुमरा 
आहना का बोल्ड अंदाज।
ये भी पढ़ें
चाइल्ड सेक्स अब्यूज़ मामले में 'डॉक्टर स्ट्रेंज' अभिनेत्री ज़ारा फ़िथियन दोषी, 8 साल की जेल