गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. जान्हवी कपूर और निक्की तम्बोली में से मिरर ड्रेस में कौन लग रही है हॉट
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (16:36 IST)

जान्हवी कपूर और निक्की तम्बोली में से मिरर ड्रेस में कौन लग रही है हॉट

Nikki Tamboli and Janhvi Kapoor in Mirror Dress, who is looking hot | जान्हवी कपूर और निक्की तम्बोली में से मिरर ड्रेस में कौन लग रही है हॉट
Photo : Instagram

कुछ दिनों पहले जान्हवी कपूर ने मिरर ड्रेस पहन कर फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी। उनके फैंस को वे बेहद खूबसूरत लगी। उनका फिगर भी शानदार लग रहा था। जान्हवी को इसके लिए खूब तारीफ मिली।
 
इस बात को ज्यादा दिन बीते भी नहीं थे कि निक्की तम्बोली ने जान्हवी के मिरर ड्रेस स्टाइल को कॉपी कर लिया। निक्की भी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि निक्की को इस बात के लिए ट्रोल भी किया गया कि उन्होंने जान्हवी की स्टाइल को कॉपी किया है। 
बहरहाल ये दोनों हसीनाएं सुंदर लग रही हैं। दोनों में से कौन ज्यादा हॉट लग रहा है इसका फैसला आप कीजिए। 
ये भी पढ़ें
पिकनिक पर जा रहे हैं तो पानी वाली जगह पर रखें सावधानियां