गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. After watching The Kashmir Files a man died due to brain stroke
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (13:49 IST)

द कश्मीर फाइल्स के बाद युवक घर लौटा और फिर उसकी हो गई मौत

द कश्मीर फाइल्स के बाद युवक घर लौटा और फिर उसकी हो गई मौत - After watching The Kashmir Files a man died due to brain stroke
चिंचवड़ में एक दर्दनाक घटना हुई। 38 वर्षीय शशिकांत शिंदे 21 मार्च को अपने दोस्तों के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' नामक फिल्म देखने गया था। फिल्म देखने के बाद वह दोस्तों से इस बारे में बात करता रहा। फिर घर लौटा। घर आने के बाद वह सो गया। सुबह अभिजीत के कमरे में उसके पिता गए तो वह बेहोश था। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। 
 
अस्पताल में इलाज चला लेकिन अभितीज बच नहीं पाया। डॉक्टर्स के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण उसकी मौत हो गई। अभिजीत को ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी। उसके घर वालों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। किसी को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हो गया।
द कश्मीर फाइल्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। द कश्मीर फाइल्स ने 19 दिनों में 234.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म अब 250 करोड़ रुपये की ओर अग्रसर है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि चौथे सप्ताह में यह फिल्म इस मैजिकल फिगर को पार कर लेगी।  
ये भी पढ़ें
RRR की तारीफ करने वालों में कंगना रनौट भी शामिल, कहा एसएस राजामौली करते हैं देश से प्यार