शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urfi javed reacts to rahul vaidyas comment
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मई 2022 (12:24 IST)

उर्फी जावेद के आउटफिट पर राहुल वैद्य ने साधा निशाना, एक्ट्रेस बोलीं- क्या फर्क पड़ता है...

उर्फी जावेद के आउटफिट पर राहुल वैद्य ने साधा निशाना, एक्ट्रेस बोलीं- क्या फर्क पड़ता है... | urfi javed reacts to rahul vaidyas comment
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर फोटो शेयर करती हैं, जिसे देखकर फैंस का दिमाग चकरा जाता है। अपने फैशन सेंस की वजह से उर्फी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।

 
हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने उर्फी को लेकर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, मैंने आज इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखा, जिसे मेरी पत्नी ने मुझे भेजा था और मेरी बात का ध्यान रखिएगा- आने वाले दिनों में लोग फैशन और ट्रेंड के नाम पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट किया करेंगे। इस ट्वीट को एक सबूत के तौर पर सेव कर लीजिए। भगवान हमारा भला करें।
 
वहीं अब उर्फी जावेद ने राहुल वैद्य को जवाब दिया है। खबरों के अनुसार जब उर्फी से राहुल के इस पूछा गया कि 'आपके कपड़ों को लेकर बार-बार टारगेट किया जा रहा है यह कितना सही है?' इसपर उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरे ऊपर ट्वीट नहीं किया है।' 
 
जब यही सवाल उर्फी से दोबारा पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'टारगेट भी लोग उन्हें करते हैं, जो जरूरी होते हैं। इंडस्ट्री मेरे बाप की नहीं है, क्या फर्क पड़ता है क्या चल रहा है, कोई मुझे मेरे से ज्यादा नहीं जानता, तो करते रहो टारगेट।'
 
बता दें कि उर्फी जावेद पैपराजी की फेवरेट हैं। वह मुंबई एयरपोर्ट और शहर की सड़कों पर अपने अतरंगी आउटफिट में स्पॉट होती रहती हैं। उर्फी की इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। 
 
उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से जबरदस्त पहचान मिली थीं। इसके अलावा उन्हें कुछ फेमस टीवी सीरियल जैसे मेरी दुर्गा, बेपनाह और बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की 2 और ऐ मेरे हमसफर में देखा जा चुका है।
 
ये भी पढ़ें
वीडियो चैट के दौरान साउथ एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, पंखे से लटककर दी जान