गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. more than 6000 people suffering from loo in Ahmedabad in 7 days
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (15:01 IST)

अहमदाबाद में 7 दिन में 6,000 से ज्यादा लोग लू के शिकार, क्यों लगती है लू? कैसे करें बचाव?

अहमदाबाद में 7 दिन में 6,000 से ज्यादा लोग लू के शिकार, क्यों लगती है लू?  कैसे करें बचाव? - more than 6000 people suffering from loo in Ahmedabad in 7 days
अहमदाबाद। गुजरात में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 7 दिनों में ही 6000 से ज्यादा लोग लू की चपेट में आ चुके हैं। भीषण गर्मी की वजह से लोगों को पेट दर्द, सांस लेने में समस्या, चक्कर आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
 
राज्य में उत्तर-पूर्व से गर्म-शुष्क हवाएं चलने के साथ ही असहनीय गर्मी पड़ रही है। अहमदाबाद में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 अप्रैल और 1 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इमरजेंसी सेवा 108 से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में पिछले 7 दिनों में कुल 6735 से अधिक लोग भीषण गर्मी से बीमार हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1556 पेट दर्द की शिकायत मिली है। इनमें से पिछले 4 दिनों से रोजाना पेट दर्द की 50 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं।
 
गर्मी से सांस लेने में समस्या पिछले 7 दिनों में इसके 1152 मामले सामने आए हैं। साथ ही चिलचिलाती धूप के कारण चक्कर आने, बेहोशी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 7 दिनों में 823 चक्कर आना और बेहोशी प्रस्थान के 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं।
 
क्यों लगती है लू : लू लगने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे गर्म हवा में बिना सुरक्षा के निकलना, तेज धूप का सीधे सिर पर आना, धूप में नंगे पैर चलना, बिना कुछ खाए-पीए धूप में घूमना, धूप से आकर ठंडा पानी पीना या फिर ठंड-गर्म यानी ऐसी से निकलकर तुरंत धूप में जाना।

लू से बचने के लिए क्या करें :
  • अगर आप किसी ऐसी जगह पर ज्यादा समय बिता रहे हैं जहां पर ऐसी चल रहा है या फिर बहुत ज्यादा ठंडक हो रही हैं तो अचानक गर्मी में जाने से बचें। 
  • शरीर के तापमान को एक सा बनाए रखने के लिए खूब सारा पानी पीएं। आप पानी के अलावा छाछ, लस्सी, आम पन्ना, जलजीरा, दही या फिर फलों का फ्रेश जूस पी सकते हैं। 
  • अगर संभव हो तो तो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तेज धूप में निकलने से बचें। इस दौरान धूप की किरण बहुत खतनाक होती हैं। इसी के साथ धूप में किसी तरह की हैवी एक्सरसाइज या खेल खेलने से बचें। 
  • अगर आपको किसी जरूरी काम से दिन में बाहर निकलना पड़ रहा है तो आप छाते का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा करने से आप सिर पर डायरेक्ट लग रही धूप से बच सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
बिहार में फिर बरपा जहरीली शराब का कहर, 6 लोगों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी