कैसे पहचानें कि आपको लू लग गई है, जानिए प्रमुख लक्षण
यह कैसे पहचानें कि आपको लू लगी है? इन लक्षणों को जानकर आप आसानी से लू को पहचान सकते हैं। जानिए लक्षण -
अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाना
सिर में तेज दर्द
लू लगने से दिमाग,किडनी और दिल की कार्यक्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
नाड़ी या सांस की गति तेज हो जाती है।
त्वचा पर लाल दाने हो जाते हैं
बार बार पेशाब आना
शरीर में जकड़न होना
बुखार,
त्वचा का रूखा होना, गर्म होना, नम होना,
चक्कर आना,
जी-मिचलाना,
घबराहट होना,
अधिक पसीना आना