Summer Fashion Tips : गर्मी में रहेंगे कूल, जानें कौन से रंग और मटेरियल पहनें
इस मौसम में कपड़ों का चयन थोड़ी बारीकी से किया जाता है। अन्यथा फ्रेबिक, गलत कलर चॉइस आने पर गर्मी से राहत नहीं मिलती है। इसलिए गर्मी में कूल रहने के लिए आप अलग-अलग तरह के कपड़े पहन सकते हैं। तो आइए जानते हैं चिलचिलाती धूप में किस तरह इस गर्मी में कूल रखें -
1. हल्के रंगों का चयन - जी हां, हल्के रंग जैसे बेबी पिंक, हल्का आसमानी रंग, हल्का क्रीम कलर, इंग्लिश कलर जैसे रंगों का चयन करें। इन रंगों से गर्मी भी बहुत कम लगती है साथ ही पहनने में काफी हल्का महसूस होता है। लॉन्ग कॉटन के कुर्ते, अनारकली पैटर्न कुर्तों का चयन कर सकते हैं।
2.ढीले कपड़े - गर्मी के सीजन में कपड़ों का स्टॉक पूरी तरह से बदलना पड़ता है। गर्मी के दिनों में ढीले कपड़े ही ज्यादा बेहतर होते हैं। कुर्ता प्लाजो, लखनवी कुर्ता और प्लाजो, ढीले कुर्ते, स्पेगिटी और श्रृग पहन सकते हैं, हॉफ हॉल्टर नेक टॉप पहन सकते हैं। प्लाजो और टॉप पहन सकते हो।
3. कपड़े का मटेरियल - जी हां, गर्मी के दिनों में कॉटन, लिनेन, खादी, बेहतर मटेरियल होता है। गर्मी में पसीना भी बहुत आता है लेकिन लेकिन इस तरह के मटेरियल पहनने पर वह आसानी से पसीने को सोख लेता है। जिससे गर्मी भी नहीं लगती है और त्वचा पर संक्रमण होने की आशंका न के बराबर रहती है। गर्मी के दिनों में सिंथेटिक कपड़ों को गर्मी के मौसम में अपनी वॉर्डरोब में शामिल नहीं करें।