शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. samantha new poster from the film shakuntalam released on her birthday
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (18:14 IST)

सामंथा रुथ प्रभु के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा, 'शाकुंतलम' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिलीज

Samantha Ruth Prabhu
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु 28 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर मौके पर एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म 'शाकुंतलम' के मेकर्स ने उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने फिल्म से समांथा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। 

 
पोस्टर में सामंथा व्हाइट कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ सामंथा ने फ्लोरल जूलरी पहनी हुई है। इस लुक में वह किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'विशिंग, द ईथर शकुंतला।' शाकुंतलम की टीम की तरफ से सामंथा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दी गई है।
 
बता दें कि शाकुंतलम लोकप्रिय नाटक शकुंतला से प्रेरित है, जिसे कालिदास ने लिखा है। फिल्म में देव मोहन पुरु वंश के राजा दुष्यंत के रूप में नजर आएंगे फिल्म में अदिति बालन और मोहन बाबू भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। 
 
ये भी पढ़ें
4 निकालो 6 निकल आती हैं : होम्योपैथी का मस्त जोक