मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 people died due to spurious liquor in Bihar
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (15:09 IST)

बिहार में फिर बरपा जहरीली शराब का कहर, 6 लोगों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी

बिहार में फिर बरपा जहरीली शराब का कहर, 6 लोगों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी - 6 people died due to spurious liquor in Bihar
पटना। बिहार में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जब-तब इस आशय की खबरें आती ही रहती हैं। अब ताजा खबर यह है कि बिहार सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई और उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को यह दावा किया और पुलिस को अभी जवाब देना बाकी है।

 
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी शुक्रवार सुबह आए और उन्हें अपने बयान बदलकर यह कहने के लिए मजबूर किया कि उनकी मौत कटहल की सब्जी और चावल खाने के कारण हुई और शराब माफिया भी उन पर इस मुद्दे को लेकर चुप रहने का दबाव भी बना रहे हैं। परिजनों ने दावा किया कि जिन लोगों की मौत हुई, उन्होंने बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह शराब पी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
 
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वे अपना फोन नहीं उठा रहे थे। तरैया थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने भी इस घटना पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें
न्यायपालिका को पीएम मोदी का नया मंत्र, अदालतों में इस्तेमाल हो स्थानीय भाषा