मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lath in the women and the liquor shop operator regarding the liquor shop
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (10:28 IST)

विदिशा में शराब पर बवाल, महिलाओं में चले लठ्ठ, मिर्च पाउडर भी फेंका

विदिशा में शराब पर बवाल, महिलाओं में चले लठ्ठ, मिर्च पाउडर भी फेंका - Lath in the women and the liquor shop operator regarding the liquor shop
विदिशा। शराब दुकान खोलने को लेकर विदिशा में पीतल मील चौराहे पर जमकर विरोध हुआ। दुकान खोलने के विरोध में महिलाएं हाथों में डंडे और मिर्च पाउडर के साथ तैयार दिखीं। बुजुर्ग महिलाओं के भी हाथों में डंडा दिखा। वहीं विरोध की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। इसे लेकर महिलाओं और शराब दुकान संचालक में लट्ठ भी चले।

 
शराब ठेकेदार भी महिलाओं को बुलवाकर दुकान में शराब को उतरवा रहे थे। तभी विरोध कर रही महिलाएं शराब की पेटी रखने पर आक्रोशित हो गईं और ठेकेदार के आदमियों को रोकने लगी। वहां मौजूद ठेकेदार के समर्थक महिलाओं ने उनको रोका तो उनके व महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई और कुछ शराब की पेटियां भी नीचे गिर गईं।
 
इस दौरान विरोध कर रहीं महिलाओं मे से किसी ने मिर्च पाउडर भी फेंक दिया जिससे वहा अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं का कहना था कि यहां शराब की दुकान को नहीं खोलने देंगें, चाहे जो करना पड़े। वहीं पुलिस महिलाओं को शांतिपूर्वक अपनी बात कहने को लेकर समझाती रही । विवाद बढता देख पुलिस को सख्ती दिखाना पडी। तब मामला शांत हुआ।