• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 6000 cases of corona in Kerala, 84 patients died
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (21:21 IST)

केरल में Corona के 6000 से ज्यादा केस, 84 मरीजों की मौत

केरल में Corona के 6000 से ज्यादा केस, 84 मरीजों की मौत - More than 6000 cases of corona in Kerala, 84 patients died
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6 हजार 996 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,01,796 हो गयी जबकि 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,342 हो गई। राज्य में रविवार को कोविड-19 के 10 हजार 691 नए मामले सामने आए थे। 
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 16 हजार 576 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46 लाख 73 हजार 442 हो गई। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 1,01,419 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 66,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। इसके अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,058 नए मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में 1,197 और कोझिकोड में 749 और लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। 
 
गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
 
राज्य में कुल 3,54,720 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3,42,367 लोग घरों या संस्थानात्मक रूप से पृथक-वास में जबकि 12,353 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं।
ये भी पढ़ें
ये चिम्पैंजी कपड़े धोता है, वीडियो मचा रहा है धमाल...