रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. This chimpanzee washes clothes
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (21:44 IST)

ये चिम्पैंजी कपड़े धोता है, वीडियो मचा रहा है धमाल...

ये चिम्पैंजी कपड़े धोता है, वीडियो मचा रहा है धमाल... - This chimpanzee washes clothes
आपने इंसानों को कपड़े धोते हुए तो अक्‍सर देखा होगा, लेकिन क्‍या चिम्पैंजी भी कपड़े धो सकते हैं। जानकर आपको ताज्‍जुब होगा, लेकिन जी हां, यह सच है, चिम्पैंजी भी कपड़े धो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इतनी सफाई से कपड़े धोते नजर आ रहा है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा भी हो सकता है...

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें एक चिम्‍पैंजी बाकायदा साबुन लगाकर एक टीशर्ट को धोता दिखाई दे रहा है। वह एक बहते पानी के पास बैठा हुआ है और एक पीले रंग की टीशर्ट को धो रहा है। पहले वह उसे पानी से भिगोता है और उसके बाद उस पर साबुन भी लगाता है और बाद में अपने हाथों से उसे रगड़ता भी है। हालांकि यह वायरल वीडियो कहां का है, यह स्‍पष्‍ट नहीं है।

गौरतलब है कि चिंपैंजी इतने बुद्धिमान होते हैं कि वैज्ञानिकों ने उनकी बौद्धिक क्षमता पर कई प्रयोग किए हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंसान और चिम्‍पैंजी अपने डीएनए का 98.8 प्रतिशत हिस्सा साझा करते हैं। इसलिए चिम्‍पैंजी इंसानों द्वारा की जाने वाली हरकतों को आसानी से अपना लेते हैं।
ये भी पढ़ें
जम्‍मू में 3 मुठभेड़ों में 3 आतंकी ढेर, 5 सैनिक हुए शहीद