• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. molesting girls in Bhagoria festival
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (18:12 IST)

भगोरिया उत्सव में युवतियों से छेड़खानी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

भगोरिया उत्सव में युवतियों से छेड़खानी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो - molesting girls in Bhagoria festival
मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में इन दिनों भगोरिया उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को भगोरिया हाट लगाया गया था। आलीराजपुर जिले में चल रहे भगोरिया मेले से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है।

इसी वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक मेले में आई आदिवासी युवतियों के साथ गलत हरकत कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवकों की एक टोली गुजर रही है।

टोली की नजर किनारे की तरफ खड़ी एक आदिवासी बच्ची पर पड़ती है, तभी उनमें एक युवक बच्ची की तरफ बढ़ता है और जबरदस्ती उसे किस करने लगता है।तब तक उसका दूसरा साथी उसे खींचकर वहां से हटाता है।

इसके बाद आदिवासी युवती खुद को संभालने की कोशिश करती है, तभी एक अन्य युवक उसकी तरफ बढ़ता है और उसे खींचकर किस करने लगता है। यह युवक और उसके साथी इसी हालत में उसे खींचकर काफी दूर तक ले चले जाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य युवक केवल हंसते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल