शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Video of tribal girl going viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (22:25 IST)

आदिवासी लड़की बोली- कलेक्‍टर बना दो हमको, सबकी मांगें पूरी कर देंगे, वीडियो हो रहा वायरल

आदिवासी लड़की बोली- कलेक्‍टर बना दो हमको, सबकी मांगें पूरी कर देंगे, वीडियो हो रहा वायरल - Video of tribal girl going viral
मध्य प्रदेश के झाबुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदिवासी लड़की आदिवासियों के हक में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने अपनी मांग को बुलंद आवाज में रख रही है। लड़की के वीडियो को देखने के बाद लोग उसके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार, वायरल हो रहा यह वीडियो झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं आदिवासी लड़कियों का है। जहां वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई न होने कारण एक लड़की अपनी बुलंद आवाज में कहती है कि कलेक्टर साहब अगर आप हमारी मांग पूरी नहीं कर सकते तो हमें कलेक्टर बना दो, हम सबकी मांगें पूरी कर देंगे।

लड़की कहती है कि सर अगर आप कर नहीं पाते हैं तो किसके लिए बनी है सरकार, जैसे कि हम भीख मांगने के लिए यहां आए हैं। हमारे गरीब के लिए कुछ व्यवस्था करो सर, हम इतनी दूर से आते हैं आदिवासी लोग। हम कितना किराया देकर आते हैं। वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की किसी स्कूल या कॉलेज की छात्रा है।
ये भी पढ़ें
Video : बाइक स्टंट के दौरान हादसा, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो