गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile internet services suspended in Punjab's Patiala till this evening
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (12:13 IST)

पंजाब के पटियाला में आज शाम तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित

mobile
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 'खालिस्तान विरोधी मार्च' को लेकर 2 समूहों के बीच हुई झड़प के 1 दिन बाद शनिवार को पटियाला जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया। सेवाओं को निलंबित करने का आदेश गृह मामलों और न्याय विभाग द्वारा जारी किया गया। इसके अलावा पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर झड़प स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

 
गृह मामलों और न्याय विभाग के प्रधान सचिव ने एक आदेश में कहा कि दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल स्थिति या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के तहत मुझे मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मैं वॉयस कॉल को छोड़कर पटियाला जिले के क्षेत्राधिकार में मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए), सभी एसएमएस सेवाएं और सभी डोंगल सेवाओं को 30 अप्रैल (शनिवार) सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद करने का आदेश देता हूं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को 2 समूहों के बीच हुई झड़प और पथराव में 4 व्यक्ति घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।