बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile and Internet services closed again in Jammu region
Written By
Last Updated : रविवार, 18 अगस्त 2019 (13:55 IST)

जम्मू क्षेत्र में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं फिर बंद

Jammu
जम्मू। जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर 5 जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। 1 दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने सेवा प्रदाताओं से पूर्वाह्न के करीब सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया। करीब 1 पखवाड़े बाद शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी जिलों में कम गति की मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थीं।
 
केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और उसे 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने से 1 दिन पहले 4 अगस्त को जम्मू क्षेत्र में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। इस कदम से कुछ वक्त पहले राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था, हालांकि बाद में पाबंदियों में ढील दे दी गई थी।
 
जम्मू क्षेत्र के 5 जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के फौरन बाद जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश या वीडियो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
यूपी के सहारनपुर में डबल मर्डर, पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या