• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 bothers shot dead in Saharanpur
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अगस्त 2019 (13:57 IST)

यूपी के सहारनपुर में डबल मर्डर, पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

यूपी के सहारनपुर में डबल मर्डर, पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या - 2 bothers shot dead in Saharanpur
सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में रविवार को कुछ लोगों ने पत्रकार और उसके भाई की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
 
पत्रकार आशीष जनवाणी और उसके भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल आशीष और उसके भाई को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष और उसके भाई का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर दोनों भाइयों की हत्या की गई है। 
ये भी पढ़ें
राजनाथ का पाकिस्तान को जवाब, अब केवल POK पर ही होगी बात