बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Minor brother murdered over Rs 500 dispute
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (11:54 IST)

बिहार : 500 रुपए के विवाद में नाबालिग भाई की हत्‍या

Murder
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। केवल 500 रुपए के विवाद को लेकर यहां एक युवक ने अपने ही नाबालिग भाई की डंडे से पीट-पीटकर जान ले ली। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।

खबरों के मुताबिक, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सोंधी गांव में शुक्रवार को बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या महज इसलिए कर दी, क्‍योंकि वह उससे अपने पुराने 500 रुपए मांग रहा था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और बड़े भाई ने अपने नाबालिग भाई को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

छोटा भाई अक्‍सर अपने बड़े भाई से पैसा मांगकर नशा करता था, जबकि उसने कई बार उसे नशा करने के लिए मना किया, लेकिन वो नहीं माना और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
ये भी पढ़ें
पंजाब के तरनतारन में BSF को बड़ी सफलता, 2 पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर