• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Unidentified gunmen kill 2 civilians in Anantnag
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (01:05 IST)

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बंदूकधारियों ने की 2 नागरिकों की हत्या

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को 2 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने करीब 2005 बजे बिजबेहरा के जबलीपोरा में 2 नागरिकों पर गोली चलाई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय दंत चिकित्सक शाहनवाज भट और 20 वर्षीय संजीद अहमद पार्रे के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि बंदूकधारी अंधेरे की आड़ में मौके से भाग खड़े हुए। सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा : सीबीएसई, आईसीएसई कई विकल्पों पर कर रहा विचार