UP के मंत्री संजय निषाद के बदले सुर, कहा- CM योगी हमारे मार्गदर्शक
Sanjay Nishad met Chief Minister Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के सुरों में अचानक बदलाव आ गया है। अब राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें अभिभावक और मार्गदर्शन नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से निषाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिला रहे थे।
ALSO READ: UP की सियासत में योगी बनाम केशव,सरकार से लेकर संगठन तक चरम पर गुटबाजी!
सीएम हमारे मार्गदर्शक : दरअसल, बृहस्पतिवार को संजय निषाद ने मु्ख्यमंत्री योगी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अफसरों को लेकर सीएम से हमारी बात हुई है। अपना दर्द मुख्यमंत्री योगी को बताना हमारा काम है। सीएम हमारे मार्गदर्शक हैं। निषाद के बदले रुख को काफी अहम माना जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के ऑफिस के एक्स पर पोस्ट में कहा गया- मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद जी ने शिष्टाचार भेंट की और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ALSO READ: यूपी उपचुनाव को लेकर एक्शन में CM योगी, 30 मंत्रियों को दी 10 सीटों की जिम्मेदारी
बुलडोजर नीति पर उठाए थे सवाल : पिछले दिनों उन्होंने योगी की बुलडोजर नीति पर भी सवाल उठाए थे। साथ ही प्रदेश के अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारी नहीं सुनते, इसका असर चुनाव पर भी होता है। इसी बीच, उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी।
उपचुनाव में जीत का दावा : सरकार पर सवाल उठाने वाले निषाद ने अब दावा किया है कि दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव हम जीतेंगे। पहले भी हम उपचुनाव जीत चुके हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर निषाद ने कहा कि हम अतिउत्साह में थे। लेकिन, अब पूरी ताकत से उपचुनाव लड़ेंगे। इसके हमें बेहतर परिणाम भी मिलेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala