• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. uttar pradesh by poll election, cm yogi in action
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (12:52 IST)

यूपी उपचुनाव को लेकर एक्शन में CM योगी, 30 मंत्रियों को दी 10 सीटों की जिम्मेदारी

यूपी उपचुनाव को लेकर एक्शन में CM योगी, 30 मंत्रियों को दी 10 सीटों की जिम्मेदारी - uttar pradesh by poll election, cm yogi in action
UP bypoll election : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद में पार्टी ने 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए कमर कस ली है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों की बैठक कर हर सीट की जिम्मेदारी 3 मंत्रियों को सौंपी है। इस तरह 10 सीटों के लिए 30 मंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा गया है। ALSO READ: नड्डा से मुलाकात के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर योगी आदित्यनाथ, क्या सरकार-संगठन में होगा बड़ा बदलाव?
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवास पर हुई बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारी तय की गई।
 
राज्य में करहल, गाजियाबाद सदर, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई है जबकि एक सीट पर विधायक को अयोग्य  घोषित किया गया था। ALSO READ: उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक भाजपा में क्यों मचा है बवाल?
 
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने इन 10 में 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा 3 सीटें जीतने में सफल रही थी जबकि निषाद पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल को 1-1 सीट पर जीत मिली थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र से फैला आंध्रप्रदेश, गुजरात, राजस्थान में पसर रहा Chandipura Virus, 48 घंटे में हो जाती है बच्‍चों की मौत